14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआ चुनने के लिए लगायी जा रही है आग, हो रहा है नुकसान

लोहरदगा जिले में गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आगलगी की घटना बढ़ गयी है.

गोपी कुंवर, लोहरदगा

लोहरदगा जिले में गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आगलगी की घटना बढ़ गयी है.जिले के सेन्हा और पेशरार प्रखंड स्थित जंगलों में आग लगी है. इसे बुझाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है.जंगलों में आग लगने से जंगली जीवजं तु के लिए संकट पैदा हो गया है.अभी लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अरु जंगल में भीषण आग लगी है, जिसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही जंगल पहुंच वन कर्मियों एवं वन समिति ने आग पर काबू पाने की कोशिश की है. जंगल में कई प्रकार के जीवजंतु का बसेरा है और आग लगने से सभी जीव जंतु के लिए संकट मंडरा रहा है. साथ ही जंगल में आग लगने के कारण वन संपदा सहित कई छोटे व बड़े पेड़ जल कर बर्बाद हो गये हैं. इसी तरह पेशरार प्रखंड के जंगलों में भी आग लगी हुई है. पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. पशु पक्षी जंगल छोड़ कर भाग रहे हैं. जंगल मे आग लगने की सूचना पर वन कर्मी वन सुरक्षा समिति सहित ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि अधिकतर आगलगी की घटनाएं महुआ चुनने के लिए हो रही है. लोग निजी स्वार्थ में जंगलों में आग लगा रहे हैं. चंद पैसों की लालच में लोग भारी नुकसान कर रहे हैं. लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है. मौसम के बदलाव से आग थोड़ी धीमी हो रही है, लेकिन जैसे ही तपिश बढती है. आग बेकाबू हो जाती है. लोहरदगा के डीएफओ अभिषेक कुमार ने आगलगी पर बताया ये लोगों द्वारा की लगाया जा रहा है, जो धीरे-धीरे विकराल रूप ले लेता है. वन विभाग की टीम वन समितियों से संपर्क आग बुझाने का कार्य कर रही है. लोगों से अपील है जंगलों में आग न लगाये, जंगल सबकी संपत्ति है. इसे संरक्षित करना सबका दायित्व है.वन हैं तो हम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel