15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेन्हा आंगनबाड़ी केंद्र के किचन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

सेन्हा आंगनबाड़ी केंद्र के किचन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

सेन्हा. आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का भोजन बनाते समय किचन में आग लग गयी. हालांकिए इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर पाइप क्षतिग्रस्त हो गये. घटना सेन्हा प्रखंड के सेन्हा पंचायत अंतर्गत बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र सेन्हा खास की है. आंगनबाड़ी सहायिका उर्मिला देवी ने बताया कि भोजन बनाते समय गैस पाइप में लीकेज से आग लग गयी. तत्परता दिखाते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर मुखिया धनवाज उरांव मौके पर पहुंचे और विभागीय लापरवाही पर सवाल उठाये. लोहरदगा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

लोहरदगा. राष्ट्रीय युवा दिवस-2025 को लेकर 19 दिसंबर को खेल विभाग लोहरदगा की ओर से कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 19 दिसंबर को नया नगर भवन, लोहरदगा में सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत और भाषण प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से शुरू होगा़ भाषण प्रतियोगिता में इमरजेंसी पीरियड एंड वायलेशन ऑफ कॉन्स्टिट्यूशन इन इंडिया एंड सेफगार्डिंग डेमोक्रेसी एंड डेमोक्रेटिंग वेल्यू के विषय पर प्रतियोगिता होगी. इसी प्रकार मध्य विद्यालय कुटमू में नशामुक्त युवा / यूथ फॉर हेल्दी लाइफस्टाइल के थीम पर चित्रकला का आयोजन किया जायेगा़ इसी विद्यालय में कविता लेखन का भी आयोजन किया जायेगा़ सभी प्रतियोगिताओं में 15-29 आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel