16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे किसान : निदेशक

कृषि विभाग के द्धारा जिले में चलने वाले फसल सुरक्षा किसान गोष्ठी का बुधवार को प्रखंड के कोकर पतराटोली से शुभारंभ किया गया. एक माह तक चलने वाले फसल सुरक्षा किसान गोष्ठी जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित करते हुए किसानों को फसलों की सुरक्षा तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की तकनीक की जानकारी दी जायेगी.

कुड़ू. कृषि विभाग के द्धारा जिले में चलने वाले फसल सुरक्षा किसान गोष्ठी का बुधवार को प्रखंड के कोकर पतराटोली से शुभारंभ किया गया. एक माह तक चलने वाले फसल सुरक्षा किसान गोष्ठी जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित करते हुए किसानों को फसलों की सुरक्षा तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की तकनीक की जानकारी दी जायेगी. फसल सुरक्षा किसान गोष्ठी कार्यशाला उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि समिति निदेशक विकास कुमार थे. कृषि समिति निदेशक विकास कुमार तथा कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों ने कार्यशाला का शुभारंभ किए. मौके पर कृषि समिति निदेशक विकास कुमार ने कहा कि रसायनिक खाद के इस्तेमाल किसान अधिक मुनाफा कमाने के लिए कर रहे हैं. रसायनिक खाद के प्रयोग से ना केवल खेतों की उर्वरा शक्ति बर्बाद हो रही है. खेत बंजर होने लगे हैं. रसायनिक खाद के प्रयोग से मानव शरीर को भारी नुकसान हो रहा है. सब्जी फसल में रसायनिक खाद के अधिक प्रयोग से मानव शरीर रोजाना जहर खा रहे हैं, जो थोड़ी दिनों के बाद मानव शरीर में नजर आने लगेगा. कृषि विभाग प्राकृतिक खेती तथा आरज्ञेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है. प्राकृतिक खेती में किसान खेतों में गोबर खाद, केंचुआ खाद से लेकर गोमूत्र से खाद बना सकते हैं तथा इस खाद के प्रयोग से जहां फसल उत्पादन बेहतर होगा. साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा सब्जी स्वादिष्ट तथा विटामिन युक्त होगी. प्राकृतिक तरीके से तैयार खाद के प्रयोग से उत्पादित सब्जी के सेवन से मानव शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. जिला कृषि पदाधिकारी कालिन खलखो ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग के द्धारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर दो किसानों भैरों महतो तथा पंचम उरांव को कृषि विभाग ने स्पेयर्स मशीन दिया. मौके पर कृषि समिति निदेशक विकास कुमार, उपनिदेशक कृषि समिति अभिषेक तिर्की आइपीएम केंद्र उपनिदेशक सुनिता कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी कालिन खलखो, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुनील चंद्र कुंवर मुखिया दसमती उरांव पंसस अनिमा टोप्पो, चेमनी टोप्पो, अखिलेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार,माधो भगत, चंद्रनाथ साहू, राम ज्ञान साहू, सुनीता टोप्पो, आभा महतो, मतिउर रहमान खान,लक्की उर्बन लकड़ा, प्रदीप कुमार, जेनेट कुजुर, मनकिशोर राम, संजय गोप,सोमनाथ उरांव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel