कैरो़ प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख श्रीराम उरांव ने कहा कि सरकार और कृषि विभाग हर मौसम में कर्मशाला का आयोजन इसलिए करता है, ताकि किसान खेती के सही तरीकों को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें. उन्होंने किसानों से अपील की कि कर्मशाला में आकर सवाल पूछें, ताकि जानकारी बढ़े और उसका सीधा लाभ खेती में मिले. बीडीओ ने कहा कि किसानों को आगे बढ़ने के लिए कृषि के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता हैं, अगर किसान खुशहाल होंगे तो देश भी खुशहाल होगा. इसके लिए शिक्षा और जागरूकता बेहद जरूरी है. उन्होंने धान की उपज बिचौलियों के बजाय लैंपस में बेचने की सलाह दी, ताकि बेहतर मुनाफा मिल सके, साथ ही बच्चों को शिक्षित बनाने पर भी जोर दिया. अंचल अधिकारी शिला उरांव ने किसानों से इस तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी कर मिली जानकारी को व्यवहार में उतारने की अपील की. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामशाय टाना भगत, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किशोर उरांव सहित अन्य पदाधिकारी, जनसेवक, कृषक मित्र, कृषक सलाहकार समिति सदस्य और काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

