सेन्हा़. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा के नेत्र रोग चिकित्सक डॉ शशिकांत कुमार ने राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पेशरार प्रखंड के मन्हेपाट स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. इसमें 70 छात्र-छात्राओं और 16 आदिम जनजाति ग्रामीणों के आंखों की जांच की गयी. डॉ कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष, आंख से पानी आना, धुंधलापन दिखायी देना, आंखों में जलन सहित अन्य बीमारियों की जांच की गयी. जांच के बाद 40 वर्ष तक की आयु वाले 34 महिला-पुरुषों के बीच निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र रोग से बचाव और अंधापन रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि आंखों को स्वस्थ रखने के लिए दूध, फल, अंडा और हरी सब्जियों का सेवन करें. साथ ही प्रतिदिन गुलाबजल या स्वच्छ पानी से कम से कम तीन बार आंखें धोएं, ताकि धूल और जीवाणु बाहर निकल सकें और आंखें साफ बनी रहें. मौके पर शिक्षक कुंदन मिंज, स्वास्थ्य सहिया सुमन देवी, सावन खेरवार, निरंजन खेरवार, निर्मल असुर, श्यामलाल असुर, लालू खेरवार, शिवदयाल असुर, विश्वनाथ असुर, सीताराम खेरवार समेत कई ग्रामीण और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी