9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद शांतिपूर्ण मनाये जाने पर आभार जताया

जिला प्रशासन को पूर्ण भरोसा है कि आगामी त्योहारों में भी आप सभी इसी तरह का सहयोग देते रहेंगे.

लोहरदगा. उपायुक्त डॉ ताराचंद ने ईद-उल-अजहा/बकरीद को लोहरदगा जिला में शांतिपूर्ण मनाये जाने पर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सद्भावना मंच के सदस्य, शांति समिति के जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय सदस्यों, मीडियाकर्मियों, समाज के प्रबुद्धजनों, बुद्धिजीवी मंच, आमजनों व सभी समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला में बकरीद का त्योहार बहुत ही शांतिपूर्ण, प्रेम और आपसी सद्भाव के साथ मनाया गया. यही समरसता है. लोहरदगा जिला हमेशा से लोगों के बीच आपसी प्रेमभाव के लिए जाना जाता रहा है. जिला प्रशासन को पूर्ण भरोसा है कि आगामी त्योहारों में भी आप सभी इसी तरह का सहयोग देते रहेंगे. जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों का धन्यवाद है, जिनकी बदौलत असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकी. सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर दण्डाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये और सभी की सतर्कता की वजह से ही किसी प्रकार की अनहोनी पर नजर रखी जा सकी. सभी ने बेहतर कार्य किया. एक बार फिर से लोहरदगा जिलावासियों ने बता दिया कि इस जिला में आपसी सांप्रदायिक एकता व सद्भाव के कारण गंगा-जमुनी तहजीब अब भी कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel