भंडरा़ बीते 15 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण भंडरा प्रखंड के किसानों की सब्जी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. क्षेत्र के खेतों में पानी भर जाने से फूलगोभी, बंदा गोभी, खीरा, हरी मिर्च, बैगन, शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन, कद्दू, भिंडी, धनिया पत्ता सहित अन्य फसलें सड़ चुकी हैं. किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है. तीन महीने पहले ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ था, लेकिन अब लगातार बारिश ने पूरी तरह कमर तोड़ दी है. खेतों में अभी नई फसल लगाना भी संभव नहीं है. सब्जियों की बर्बादी का असर बाजार में भी दिख रहा है. स्थानीय सब्जियां बाजार से गायब हैं और बाहर से आने वाली महंगी सब्जियां ही उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतों में भारी वृद्धि हुई है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि के बाद प्रशासन ने मुआवजे का भरोसा दिलाया था, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली. अब फिर नुकसान होने से किसानों के सामने फसल लगाने के लिए पूंजी जुटाना मुश्किल हो गया है. वे सरकार से शीघ्र मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. खरीफ फसल की बुवाई में हो रही परेशानी : लगातार बारिश के कारण खेतों में जलजमाव है, जिससे मकई, मड़ुवा, मूंगफली और धान की बुवाई संभव नहीं हो पा रही है. किसान चिंतित हैं कि भदई और खरीफ फसल की बुवाई का समय तेजी से निकलता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

