10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करें, घर पर प्रसव की सूचना पर होगी कार्रवाई

शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करें, घर पर प्रसव की सूचना पर होगी कार्रवाई

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कई कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जिले में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव (हॉस्पिटल डिलीवरी) सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि घर में प्रसव किसी भी हाल में न हो, क्योंकि यह जच्चा-बच्चा दोनों की जान के लिए जोखिम भरा है. यदि कोई महिला जिले के बाहर प्रसव कराती है, तो विभाग उसकी भी नियमित मॉनिटरिंग कर रिकॉर्ड संधारित करे. उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) की स्थिति पर असंतोष जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि एक भी गर्भवती महिला जांच से वंचित न रहे. टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि बच्चों को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही टीके लगाये जायें. जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित अंतराल पर कैंप आयोजित करने और लोगों को टीकाकरण के लाभ बताने पर जोर दिया गया. कुपोषित बच्चों चिह्नित कर केंद्रों तक लायें : कुपोषण उपचार केंद्र की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि कुपोषित बच्चों को समय पर चिह्नित कर केंद्रों तक लायें. वहां उनके खान-पान, साफ-सफाई और चिकित्सा सुविधाओं की निगरानी जिला स्तर से की जानी चाहिए. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि वे अस्पताल आने वाले मरीजों को सरकारी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दें और आवश्यकतानुसार उन्हें भर्ती होने के लिए प्रेरित करें. उपायुक्त ने एएनसी के तहत चिह्नित एनीमिक (रक्त की कमी वाली) महिलाओं की विशेष मॉनिटरिंग के निर्देश दिये और उन्हें समय पर आयरन की गोलियां व उचित आहार उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में टीबी, कुष्ठ रोग और मलेरिया उन्मूलन पर भी गहन चर्चा हुई. इस अवसर पर मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel