किस्को. परहेपाठ पंचायत के जनवल गांव में गोवर्धन योजना के तहत 15 परिवारों ने गोबर गैस प्लांट का लाभ उठाया है. यह योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अंतर्गत संचालित है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा मिल रही है. बायोगैस प्लांट से ग्रामीणों को खाना पकाने के लिए गैस की सुविधा मिली है, जिससे लकड़ी और कोयले पर निर्भरता कम हुई है. साथ ही, प्लांट से निकलने वाली जैविक खाद को बेचकर लोग अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रहे हैं. सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ मिलने से योजना और भी सुलभ हो गयी है. पंचायत के मुखिया जतरु उरांव ने बताया कि अधिक से अधिक परिवारों को योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. गोवर्धन योजना के माध्यम से जैविक कचरे का सही निपटान हो रहा है और गांव की स्वच्छता बनी हुई है. इससे बीमारियों की रोकथाम में मदद मिल रही है. इस योजना से ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिल रहे हैं, जैसे बायोगैस संयंत्र संचालन और जैविक खाद निर्माण.
प्रदेश कमाने गये मजदूर रास्ते से लापता, नही मिला कोई सुराग
सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत ग्राम निवासी सहवीर उरांव का 29 वर्षीय पुत्र नंदलाल उरांव 21 सितंबर 2025 को हेसवे नावा टोली निवासी राममोहन नायक का पुत्र हलधर नायक के माध्यम से अपने गांव के साथी जितेंद्र उरांव अनीश उरांव, सूरज उरांव एवं अन्य साथियों के साथ काम करने के लिये त्रिपुरा जा रहा था. इसी दौरान सूरज उरांव पखन टोली निवासी नंदलाल उरांव के साथ बदलापुर स्टेशन पर पानी या कोई वस्तु खरीदने के लिए उतरा जिसके बाद ट्रेन छूट गयी. जिसके बाद से नंदलाल उरांव का कोई पता नही चला है. जबकि सूरज घर आ गया. नंदलाल के लापता होने की सूचना पत्नी मालती कुमारी को मिलते ही सेन्हा थाना में घटित घटना से अवगत कराते हुए पति नंदलाल उरांव को सकुशल बरामद करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

