किस्को़ किस्को प्रखंड संसाधन केंद्र में सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिक्षकों के शैक्षिक और प्रशासनिक कार्यों की व्यापक समीक्षा की गयी तथा शिक्षा प्रणाली को सशक्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यालयों में नवाचार को बढ़ावा देना तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस रणनीति तैयार करना रहा. इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों की इवीवी ऐप में ऑनलाइन उपस्थिति, प्रोजेक्ट रेल कार्यक्रम की जांच परीक्षा के मूल्यांकन की इवीवी में एंट्री, मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की गुणवत्ता और प्रतिदिन एसएमएस रिपोर्टिंग, विद्यालयों से नामांकन, एमडीएम उपयोगिता प्रमाण पत्र, प्रयास प्रतिवेदन, एनीमिया टैबलेट वितरण की मासिक रिपोर्टिंग शामिल है. इसके अलावा विद्यार्थियों की यूडाइस प्लस में प्रगति दर्ज करने की प्रक्रिया और त्रुटिरहित प्रविष्टि, डहर 2.0 ऐप में बाल पंजी सर्वे के लिए हेडमास्टर द्वारा पोषक क्षेत्र की एंट्री, कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की विशेष तैयारी, साइकिल वितरण रिपोर्ट, पुस्तक वितरण की अद्यतन स्थिति, विद्यालय स्तर पर बाल संसद एवं इको क्लब के प्रभावी क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी. विद्यालयों में पुस्तकालय के रखरखाव और संचालन पर भी चर्चा हुई, जिस पर सिनी ट्रस्ट के प्रतिनिधि राहुल कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी साझा की. बैठक में प्रखंड एवं संकुल संसाधन सेवी, एमडीएम ऑपरेटर, एमआईएस सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सिनी प्रतिनिधि, तथा प्रखंड के सभी संबंधित पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

