7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैरो में हाथी का उत्पात, दुकान का शटर तोड़ा, घर को क्षतिग्रस्त

कैरो में हाथी का उत्पात, दुकान का शटर तोड़ा, घर को क्षतिग्रस्त

कैरो़ प्रखंड क्षेत्र में झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार रात एक हाथी झुंड से बिछड़ कर कैरो गांव और मुख्य साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में घुस आया. यह हाथी कुडू की ओर से होते हुए तान, हुदू, टाटी, खरता और बक्सी गांव पार करता हुआ कैरो पहुंचा. रात में हाथी ने कैरो टांड़ स्थित जिला परिषद द्वारा निर्मित आढ़त दुकान का शटर तोड़ कर तीन क्विंटल धान, दो क्विंटल चावल और चार बोरा मक्का खा लिया और बाकी को बर्बाद कर दिया. इसके बाद कंदनी नदी तट स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के बगल में खालिद अंसारी के नवनिर्मित मकान की दीवार और खिड़की तोड़ कर वहां रखे 20 किलो चावल भी चट कर गया. इसके बाद हाथी प्रखंड कार्यालय की ओर बढ़ा और बिराजपुर मार्ग में राजेंद्र साहू की छप्पर को उजाड़ दिया. नहर किनारे होते हुए झखरा टोली पहुंचकर उमेश महतो की चहारदीवारी भी तोड़ दी. हाथी अब कुडू प्रखंड के सुकरहुटु चौक की ओर चला गया है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. लोगों का कहना है कि वन विभाग हाथियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में पूरी तरह विफल है. न ही विभाग की गश्ती टीम नजर आती है और न ही कोई कारगर उपाय किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel