Elephant Attack | कुड़ू, अमित कुमार राज: कुड़ू लोहरदगा थाना क्षेत्र के तान गांव में कल शनिवार की देर शाम हाथी ने एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला. घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है. वन विभाग ने पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में 25 हजार रुपए नगद अंतिम संस्कार के लिए दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर हाथियों द्वारा जान-माल का नुकसान पहुंचाने के बाद ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं.
हाथी ने पहले पटका फिर पैर से कुचला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तान गांव निवासी स्व लाले उरांव का 55 वर्षीय पुत्र सीताराम उरांव हाथियों के गांव में घुसने की सूचना मिलने के बाद भी बाहर बैठा हुआ था. इसी बीच हाथी वहां पहुंचा और सीताराम को पटक दिया. फिर पैर से उसे कुचल दिया. घटना के बाद ग्रामीण सीताराम उरांव को कुड़ू सीएचसी लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी
घटना के बाद से ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पाकर जिंगी पंचायत के मुखिया दिलिप उरांव आजसू नेता लाल गुड्डू नाथ शाहदेव मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीओ को सूचना देकर एक सप्ताह के भीतर हाथियों को सुरक्षित कॉरिडोर में पहुंचाने की बात कही. ऐसा नहीं होने पर नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी भी दी है. कुड़ू वन विभाग के प्रभारी वनपाल विपिन टोप्पो मौके पर पहुंचे और पीड़ीत परिवार को मुआवजा के रूप में नगद 25000 रुपए दिया तथा शेष मुआवजा राशि जल्दी दिलाने का भरोसा दिलाया इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

