21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Tech 2025: आज करीब से देख सकते हैं ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले मिसाइल को, खेलगांव में लगी प्रदर्शनी

East Tech 2025: अगर आप भी ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले मिसाइल और ड्रोन समेत अन्य चीजों को देखना चाहते हैं, तो आपके पास आज आखिरी मौका है. रांची के खेलगांव में डिफेंस एक्सपो लगा हुआ है. यहां प्रदर्शनी में आपको भारतीय सेना के शौर्य से जुड़ी काफी चीजें देखने को मिलेगी.

East Tech 2025: राजधानी रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चले रहे तीन दिवसीय इस्ट टेक सिम्पोजियम-2025 (डिफेंस एक्सपो) का आज रविवार को समापन है. आज दोपहर 2 बजे से सेना की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनी में हथियारों और मोडिफाइड व्हीकल को लोग करीब से देख सकेंगे. इस प्रदर्शनी की खासियत इसलिए भी अहम है कि इसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की स्वदेशी मिसाइल आकाश को लोग करीब से देख सकेंगे. मालूम हो आकाश मिसाइल ने पाक के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में उड़ा दुश्मनों के नापाक इरादे को ध्वस्त कर दिया था.

प्रदर्शनी में ये भी खास

डिफेंस एक्सपो में आपको स्वदेशी मिसाइल आकाश के अलावा एल-70 आर्मी एयर डिफेंस सिस्टम, मिनी आरपीएएस एस्टेरिया एटी-15 ड्रोन, गरुड़ा एयरोस्पेस के पेलॉड ड्रोपिंग ड्रोन, नेग्यू एलएमजी और महिंद्रा का बुलेट प्रूफ मोडिफाइड व्हीकल मार्क्स मैन भी देखने को मिलेंगे. इन सभी को आप प्रदर्शनी में करीब से देख सकते हैं. यहां जानिए सभी की खासियत.

गरुड़ा एयरोस्पेस के पेलॉड ड्रोपिंग ड्रोन

चेन्नई बेस्ड स्टार्टअप गरुड़ा एयरोस्पेस का चेन्नई में अपना अत्याधुनिक ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. लगभग 20 एकड़ में फैली हुई है. इसके फाउंडर अग्निश्वर जयप्रकाश हैं. डिफेंस एक्सपो में आए बिजनेस डेवलपमेंट एग्जिक्यूटिव रइज अख्तर ने बताया कि गरुड़ा एयरोस्पेस की ओर से 30 से 40 प्रकार के ड्रोन बनाए जा रहे हैं. इसमें पांच से दस प्रकार के ड्रोन डिफेंस के लिए तैयार किये जा रहे हैं. यहां के पेलॉड ड्रोपिंग ड्रोन का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर में भी किया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मार्क्स मैन मोडिफाइड व्हीकल

लैंडमाइन प्रभावित इलाकों में जाने के लिए सेना ने महिंद्रा की बुलेट प्रूफ मोडिफाइड व्हीकल का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था. इसमें एक साथ छह से आठ जवान ऑपरेशन में जा सकते हैं. अंदर से भी फायरिंग किये जाने की सुविधा है. ऊपरी हिस्से में लगे सिस्टम के जरिये लाइन मशीन गन जैसे हथियार से 360 डिग्री फायरिंग की जा सकती है. वीआइपी मूवमेंट के लिए भी इस वाहन का इस्तेमाल किया जाता है.

आकाश मिसाइल

ऑपरेशन सिंदूर में पाक सैनिकों और आतंकवादियों को धूल चटा दिया था. मारक क्षमता 27 किमी है. वजन 710 किग्रा है. जबकि इसके लेंथ 5.82 मीटर है. ट्रक में लगे लांचर के सहारे एक साथ तीन आकाश मिसाइल एक बार में लोड किया जाता है. रडार से दुश्मन की पहचान कर आकाश मिसाइल ने ऑपरेशन सिंदूर में पाक का फाइटर और जेट एयरक्राफ्ट मार गिराया था. करीब 20 आकाश मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था.

मिनी आरपीएएस एस्टेरिया एटी-15 ड्रोन

आठ किलोग्राम वजन वाला यह ड्रोन खास है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मनों की सटीक जानकारी लेने के लिए सेना ने इसका इस्तेमाल किया था. इसे समुद्र तल से 4500 मीटर और जमीन से छह हजार मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ सकता है. वहीं यह 32 हजार फीट की दूरी तय कर सकता है. इसके जरिये दुश्मनों की रेकी, सर्विलांस, डाटा और टारगेट को भी सेव कर मिशाइल से दुश्मनों में अटैक में इस्तेमाल किया गया. इस ड्रोन के अलावा डब्ल्यूबी और नागास्त्रा ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया था.

नेग्यू एलएमजी

इस हथियार का इस्तेमाल भी ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने किया था. 800 मीटर तक मारक क्षमता वाला यह हथियार में 120 राउंड कारतूस लोड करने वाला बॉक्स लगा है. जरूरत पड़ने पर 240 गोलियों का चेन लगा दुश्मनों पर फायरिंग में भी इस हथियार का इस्तेमाल होता है.

एल-70 आर्मी एयर डिफेंस सिस्टम

यह मारक क्षमता वाले हथियार को रिमोटली कंट्रोल कर 360 डिग्री फायर करने में इसका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर में किया गया था. इसमें 300 मीटर ऊंचा और 20 किमी दूर तक सर्च रडार लगा हुआ है. साथ ही 300 मीटर ऊंचा और 13.5 किमी. दूरी तक इसमें ट्रैक रडार भी लगा हुआ है. यह चार किमीं ऊंचाई तक टारगेट को नष्ट कर सकता है.

इसे भी पढ़ें

Train Cancelled: रांची से चलने वाली कई ट्रेनें आज रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

SAIL Bonus 2025: बोनस पर नई दिल्ली में हुई बैठक बेनतीजा, सेल समेत बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी हुए निराश

Jharkhand Encounter: एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी उत्तम यादव, बिहार पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel