21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SAIL Bonus 2025: बोनस पर नई दिल्ली में हुई बैठक बेनतीजा, सेल समेत बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी हुए निराश

SAIL Bonus 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में बोनस को लेकर नयी दिल्ली में शनिवार को आयोजित नेशनल ज्वाइंट कमटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की बैठक बेनतीजा समाप्त हुई. यूनियन ने कहा कि 32,500 से कम नहीं लेंगे तो प्रबंधन ने कहा कि 31,500 से अधिक नहीं देंगे. इसके साथ बैठक बेनतीजा खत्म हो गई.

SAIL Bonus 2025: बोकारो, सुनील तिवारी-मैनेजमेंट का लास्ट प्रपोजल ₹31000 आया. यूनियन नेता 32,500 पर अड़े हुए थे. किसी ने हस्ताक्षर नहीं किया. मैनेजमेंट ने हस्ताक्षर नहीं करने पर फार्मूला के हिसाब से ₹29500 खाते में भेजने की बात कही है. बोनस को लेकर वार्ता विफल हो गई है…शनिवार के रात 09.30 बजे जैसे ही यह मैसेज वायरल हुआ, बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल कर्मी निराश हो गए. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में बोनस को लेकर नयी दिल्ली में शनिवार को आयोजित नेशनल ज्वाइंट कमटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की बैठक बेनतीजा समाप्त हुई. यूनियन ने कहा कि 32,500 से कम नहीं लेंगे तो प्रबंधन ने कहा कि 31,500 से अधिक नहीं देंगे. इसके साथ बैठक बेनतीजा खत्म हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर सम्मानजनक बोनस भुगतान को लेकर भय बिन होई न प्रीति… के साथ हड़ताल की चर्चा शुरू हो गई.

यूनियनों ने प्रबंधन के प्रस्ताव को नहीं माना : रामाश्रय प्रसाद सिंह

बोनस के लेकर हुई बैठक में यूनियन 40,500 रुपए से घट 32,500 तक पहुंची. प्रबंधन 29,500 से बढ़ कर 31,500 तक पहुंचा. सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक रात 09.30 तक चली. एनजेसीएस की बैठक बेनतीजा समाप्त होने पर बीएसएल कर्मियों को निराशा हाथ लगी है. अब दुर्गा पूजा में बोनस के भुगतान पर संशय उत्पन्न हो गया है. 22 सितंबर को मतलब कल से कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. बैठक की ओर कर्मी टकटकी लगाये बैठे थे. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन – एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बताया : यूनियनों ने प्रबंधन के प्रस्ताव को नहीं माना. बैठक पूर्वाह्न लगभग 11 बजे शुरू हुई, जो रात 09.30 बजे समाप्त हुई. शुरू में सेल प्रबंधन की तरफ से 29,500 रुपये बोनस देने का प्रस्ताव आया, जबकि यूनियनों की तरफ से 40,500 रुपये की मांग की गयी.

ये भी पढ़ें: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान: झारखंड में 4 लाख से अधिक ने करायी स्वास्थ्य जांच, रांची में 51 हजार लोगों ने उठाया लाभ

कर्मियों के एकाउंट में सीधे बोनस की राशि डाल देगा प्रबंधन ?

बैठक में दोनों पक्षों के बीच राशि को लेकर देर तक जिच बनी रही. प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि फॉर्मूला के आसपास ही रहेंगे. इससे ज्यादा पैसा देने की स्थिति नहीं है. यूनियन नेताओं ने इसका एक स्वर में विरोध किया. प्रबंधन पर दबाव बनाया. दोनों तरफ से तर्क के साथ बात हुई. अब संभावना जताई जा रही है कि प्रबंधन कर्मचारियों के एकाउंट में सीधे बोनस की राशि डाल देगा, जैसा पिछले दो साल से होता आ रहा है. मीटिंग में इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी, बोकारो इंटक महासचिव बीएन चौबे, एसडब्ल्यूएफआई के राष्ट्रीय महासचिव ललित मोहन मिश्र, विश्वरूप बनर्जी, एचएमएस के महासचिव राजेंद्र सिंह, सुकांतो रक्षित, बीएमएस के उद्योग प्रभारी डीके पांडेय, फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी रंजय कुमार, एटक केंद्रीय नेता विद्यासागर गिरी व महासचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह उपस्थित रहे.

कंपनी के प्रोडक्शन की दी जानकारी

सेल कर्मचारियों के बोनस को ले दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक सुबह 11 बजे से होनी थी. मीटिंग को शुरू होने में कुछ देरी हुई. इसके बाद सेल प्रबंधन की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया. कंपनी के प्रोडक्शन आदि की विस्तार से जानकारी दी गई. सेल अधिकारियों ने कहा-बोनस फार्मूले के अनुसार, कर्मी को 29,500 और प्रशिक्षु को 23,600 रुपए बन रहे हैं. इसी पर बात की जाए. एनजेसीएस यूनियन के नेताओं ने पहले प्रबंधन की सारी बातों को सुना और फिर बोलना शुरू किया. यूनियन ने कम से कम 40,500 बोनस की मांग की. इसके बाद लंच हो गया. लंच के बाद दोबारा मीटिंग शुरू हुई. एनजेसीएस नेताओं ने प्रबंधन को फंसाते हुए माइंस के प्रॉफिट का मुद्दा उठाया. अब तक सिर्फ स्टील प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी और प्रॉफिट पर बात होती है, जबकि माइंस के प्रॉफिट को दरकिनार कर दिया जाता है.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel