फोटो क्षतिग्रस्त फसल का जायजा लेते सांसद प्रतिनिधि कुड़ू. सांसद सुखदेव भगत के निर्देश पर कुड़ू प्रखंड सांसद प्रतिनिधि लाल विकास नाथ शाहदेव ने शुक्रवार को प्रखंड के टाटी पंचायत के जिदो गांव में हाथियों से प्रभावित क्षेत्र की जानकारी ली. मौके से कुड़ू सीओ मधुश्री मिश्रा से फोन पर बात करते हुए पूरे मामले की जानकारी देकर प्रभावित किसानों व ग्रामीणो को मुआवजा दिलाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक साल से अधिक समय से हाथियों के झुंड से काफी परेशानी हो रही है. हाथियों का झुंड जहां खेतों में लगी फसल को नष्ट कर रहा है तों मकानो को क्षतिग्रस्त करते हुए मकान में रखा अनाज को खा जा रहा है. सांसद प्रतिनिधि ने पूरे मामले से सांसद सुखदेव भगत को अवगत कराया. मौके पर राजीव टाना भगत, संजय उरांव, बसंत उरांव, संजीत उरांव, विश्वनाथ उरांव, मुस्तकीम अंसारी,सुरज शाहदेव, विरेंद्र उरांव,चुमनु उरांव,खुशी तिग्गा तथा अन्य किसान व ग्रामीण मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

