20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा सभी के लिए समान व रोजगारोन्मुख हो : हेमंत सिन्हा

शिक्षा सभी के लिए समान व रोजगारोन्मुख हो : हेमंत सिन्हा

लोहरदगा. पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जिला लोहरदगा के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर भारतीय शिक्षा बोर्ड वर्तमान समय में आवश्यक विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला के प्रबुद्धजन, शिक्षक एवं अधिवक्ता मौजूद थे. मुख्य वक्ता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए समान और रोजगारोन्मुख होनी चाहिए, जो केवल डिग्री देने वाली नहीं बल्कि व्यावहारिक, तकनीकयुक्त और स्किल आधारित हो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संचालक सच्चिदानंद अग्रवाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही शिक्षित और विकसित समाज का निर्माण संभव है. आचार्य गणेश शास्त्री ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला. युवा शिक्षक लाल कौशल शाहदेव ने छात्रों के मनोविज्ञान के अनुसार शिक्षा देने और व्यक्तित्व निखारने पर जोर दिया. जिला प्रभारी प्रवीण भारती ने गुरु-शिष्य परंपरा और उसके महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी आगंतुकों को हरिद्वार मुख्यालय से प्राप्त साहित्य और कलम वितरित किए गए. कार्यक्रम में शिक्षा, ज्ञान और शिक्षक के महत्व को लेकर गहन चर्चा हुई, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ. इस मौके पर कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel