9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशाखोरी से आर्थिकए शाररिक और मानसिक नुकसान : पीएलवी

नशाखोरी से आर्थिकए शाररिक और मानसिक नुकसान : पीएलवी

सेन्हा़ झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा रविवार को भड़गांव पंचायत के पारही ग्राम में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा और सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को नशे की लत से दूर करना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था़ अभियान के दौरान पीएलवी श्रीमति कुमारी, पुनु देवी और प्रियांशु यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में नशाखोरी समाज के लिए एक अभिशाप है. इससे न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी चरमरा जाती है. वक्ताओं ने ग्रामीणों से अपील की कि वे नशे जैसी बुरी आदतों को त्यागकर अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें, ताकि एक शिक्षित और उन्नत समाज का निर्माण हो सके. मौके पर बताया गया कि डालसा और झालसा के निर्देश पर जिले में लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाये जा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों को डालसा के माध्यम से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यक्रम में अरबाज अंसारी, नुरुल अंसारी, सोमा उरांव, विपिन यादव, दिनेश उरांव, संजय महतो, रोहित यादव, विनोद उरांव, गुलाम अंसारी, मनु यादव, उपेंद्र उरांव, नेहाल अंसारी, बजरंग महतो, इरफान अंसारी समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel