8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदलाल साहू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के संरक्षक बने दुर्गेश साहू, अध्यक्ष प्रकाश उरांव

नंदलाल साहू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के संरक्षक बने दुर्गेश साहू, अध्यक्ष प्रकाश उरांव

सेन्हा़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरु ग्राम में कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में नंदलाल साहू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर बैठक हुई. इसमें टूर्नामेंट की रूपरेखा तैयार की गयी और कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में दुर्गेश प्रसाद साहू को मुख्य संरक्षक, सुखैर भगत, नंदकिशोर शुक्ला, फजल अब्बास, बुदु भगत और जयनाथ साहू को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गयी. भड़गांव पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश उरांव को अध्यक्ष चुना गया. मोख्तार अंसारी कार्यकारी अध्यक्ष, जबकि श्रीकुंवर लोहरा, शौकत अंसारी और दुखिया उरांव उपाध्यक्ष बनाये गये. सचिव पद की जिम्मेदारी फिरोज अंसारी, रंजीत उरांव और रुस्तम अंसारी को दी गयी. वहीं, गौतम प्रसाद को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रकाश उरांव ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ दो अक्तूबर से होगा. इसमें बालक वर्ग की 32 टीमें और बालिकाओं की 8 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लड़कों की टीम से 4100 रुपये और लड़कियों की टीम से 2100 रुपये प्रवेश शुल्क लिया जायेगा. विजेता, उपविजेता के साथ-साथ तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी पुरस्कार और सम्मान से नवाजा जायेगा. इस मौके पर विजय कुमार पाठक, जहूर अंसारी, रोहित महतो, मछिंदर साहू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel