लोहरदगा. जिले के किस्को थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर किस्को गोसाई टोली में शुक्रवार को एक अनियंत्रित इको कार (जेएच01इए 8454) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. गेट उखड़ गया और शीशे चकनाचूर हो ग. इस दुर्घटना में किस्को गोपालगंज निवासी विमलेश उरांव (पिता – सोहराई उरांव) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन किस्को थाना क्षेत्र के नगड़ा टोली निवासी धनराज उरांव (पिता – रंथू उरांव) का बताया जा रहा है। किस्को थाना के एएसआई धर्मदेव उरांव मौके पर पहुंचे और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

