13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं में कोताही नहीं बरतें, लंबित मामलों को जल्द निपटायें

योजनाओं में कोताही नहीं बरतें, लंबित मामलों को जल्द निपटायें

लोहरदगा़ प्रतिनिधि झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के सभापति सह मनिका विधायक रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को लोहरदगा परिसदन में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यों की विभागवार प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. अनुकंपा नियुक्ति और अनुदान भुगतान की स्थिति की जांच की : बैठक के दौरान सभापति ने जिले में सामान्य अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को नौकरी एवं अनुग्रह अनुदान के भुगतान की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों में मामले अधिक समय से लंबित हैं, वे विशेष ध्यान देकर इनका निपटारा करें. सभापति ने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों का निष्पादन पारदर्शी और त्वरित होना चाहिए ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को समय पर मिल सके. नैतिक मूल्यों और जवाबदेही पर दिया बल : विधायक रामचंद्र सिंह ने अधिकारियों और कर्मियों को अपने कर्तव्यों के निर्वह्न में उच्च नैतिक मूल्यों तथा उत्तरदायित्व का पालन करने पर बल दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि लक्ष्य समय सीमा के भीतर पूरा हो सके. बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों का अद्यतन प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. बैठक में ये थे मौजूद : समीक्षा बैठक में समिति के सदस्य सह सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel