सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 58 राशन डीलरों के बीच नयी फोर जी ई-पॉश मशीन का वितरण किया गया. मशीनों का वितरण बीडीओ संग्राम मुर्मू, सीओ पंकज कुमार भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा तथा सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया. अधिकारियों ने बताया कि नयी फोर जी ई-पॉश मशीन मिलने से राशन वितरण में हो रही समस्याओं से डीलरों को राहत मिलेगी. वर्षों से फोर जी मशीन की मांग की जा रही थी. मशीन वितरण के बाद डीलरों को इसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया. नया ई-पॉश मशीन देने के साथ ही पुराना टू जी मशीन वापस ले लिया गया. बीडीओ संग्राम मुर्मू ने कहा कि नयी मशीन से दुकानदारों को राशन वितरण में काफी सुविधा होगी. वहीं, सीओ पंकज कुमार भगत ने डीलरों को निर्देश दिया कि वे किसानों को धान अधिप्राप्ति और फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित करें तथा यह भी समझाएं कि किसान धान को लैंपस में जमा करें, बाजार में न बेचें. जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सभी डीलरों को फोर जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध करा दी गयी है. इससे सभी कार्डधारियों को समय पर राशन वितरण सुनिश्चित होगा. मौके पर अजय साहू, विश्वनाथ यादव, बृजमोहन प्रसाद, प्रशांत साहू, नवलकिशोर सिंह सहित सभी राशन डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

