15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मासिक गुरुगोष्ठी में विभिन्न विषयों पर चर्चा

मासिक गुरुगोष्ठी में विभिन्न विषयों पर चर्चा

कैरो़ प्रखंड संसाधन केन्द्र में मंगलवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए. इसमें प्रयास कार्यक्रम का प्रतिवेदन, एमडीएम और आइएमसी उपयोगिता प्रमाण पत्र, सावित्री बाई फुले योजना संबंधित प्रतिवेदन, शिक्षक, छात्र उपस्थिति प्रतिवेदन, नया नमांकन प्रतिवेदन, कुल नामांकन व छात्रवृत्ति प्रतिवेदन, एसएमसी व बाल संसद की मासिक बैठक से सबंधित प्रतिवेदन मांगा गया. इसके अलावा इ कल्याण पोर्टल में सौ प्रतिशत इंट्री, गुरुजी ऐप की जानकारी, डहर ऐप, पलाश कार्यक्रम संचालन के बारे में विस्तार से बताया गया. इस मौके पर बीपीओ ओमप्रकाश रंजन, गणेश कुमार, मनीष बाखला, मंजेश प्रसाद, ताज मोहम्मद, हरिनंदन उरांव, देवनांदन नायक, श्रवण कुमार, विजय झा आदि उपस्थित थे. फसल सुरक्षा बीमा के तहत किसानों को मिला प्रशिक्षण

किस्को. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा फसल सुरक्षा बीमा 2025-26 के तहत पंचायत स्तरीय युवा कौशल विकास संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किस्को प्रखंड के परहेपाठ पंचायत भवन के समीप किया गया. इसमें कृषि विज्ञान केंद्र लोहरदगा के पंकज कुमार सिंह ने फसलों में लगने वाले कीट और रोग की पहचान तथा उनका जैविक उपचार करने की विधियों की विस्तृत जानकारी दी. इसमें किसानों को बताया गया कि सरसों फसल को माहू से कैसे बचाया जाये, आलू फसल को पाला से बचाने के उपाय क्या हैं तथा गेंहू फसल में दीमक, माहू और पाउडरी मिल्ड्यू से सुरक्षा के लिए क्या-क्या सावधानियां जरूरी हैं. साथ ही प्राकृतिक खेती, जैविक कीटनाशक बनाने की विधि और उसके फायदे से भी किसानों को अवगत कराया गया. मौके पर मुखिया जतरु उरांव, पंचायत सचिव अभिषेक एक्का और कृषक मित्र राजकुमार मुंडा मौजूद थे. वहीं पंचायत भवन प्रांगण में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel