12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरना समाज की बैठक में धर्म कोड, शिक्षा और संगठनात्मक एकता पर चर्चा

सरना समाज की बैठक में धर्म कोड, शिक्षा और संगठनात्मक एकता पर चर्चा

सेन्हा़ समाज उत्थान के लिए सरना समाज अपनी प्रकृति आधारित संस्कृति, भाषा और पहचान को बचाने तथा युवा पीढ़ी को अधिकार दिलाने को लेकर सक्रिय है. इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के अरू पंचायत स्थित सरना भवन में 12 पड़हा सेन्हा की ओर से एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों से पहान, प्रधान, पुजार सहित समाज के अगुआगण शामिल हुए. बैठक में सरना धर्म कोड की मांग पर जोर दिया गया. शिक्षा, संगठनात्मक एकता और समाज में जागरूकता बढ़ाने पर विस्तृत से विचार-विमर्श किया गया. साथ ही अपनी विशिष्टता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा तथा बदलते सामाजिक विचारों पर गहन चर्चा की गयी. गौरतलब है कि सरना समाज लंबे समय से अलग धर्म कोड की मांग कर रहा है, ताकि जनगणना में उनकी धार्मिक पहचान अलग से दर्ज हो सके. इससे उनके संवैधानिक अधिकारों एवं जनसांख्यिकीय स्थिति की रक्षा संभव हो पायेगी. सरना समाज प्रकृति पूजा पर आधारित है और समाज को प्रकृति के साथ संतुलन में रहने की शिक्षा देता है. समाज शिक्षा को सामाजिक बदलाव और सशक्तिकरण का प्रमुख साधन मानते हुए शिक्षा प्रसार पर विशेष ध्यान दे रहा है. तीन वारंटी गिरफ्तार, जेल

कुड़ू़. समकालीन अभियान के तहत कुड़ू पुलिस ने छापामारी कर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. बताया जाता है कि न्यायालय द्वारा तीनों वारंटियों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार की रात विशेष अभियान चलाया. इसमें थाना क्षेत्र के लावागाई गांव निवासी बालक राम, टाटी गांव निवासी पुरण उरांव और पंडरा गांव निवासी सजिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. सभी को बुधवार को लोहरदगा जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel