8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्रवाल समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने को लेकर आ रही कानूनी अड़चन पर विचार-विमर्श किया

अग्रवाल समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने को लेकर आ रही कानूनी अड़चन पर विचार-विमर्श किया

लोहरदगा़ अग्रसेन हितकारी सभा के पूर्व अध्यक्ष काशी लाल अग्रवाल तथा संयोजक मदन लाल अग्रवाल लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा जय श्रीराम समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के आवासीय परिसर में अग्रवाल समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने को लेकर जो कानूनी अड़चन आ रही है उसे लेकर लोगों के बीच में विचार रखा गया. कुछ दिनों पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के पदाधिकारी लोहरदगा आये हुए थे. परंतु लोहरदगा से अग्रवालों का प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण आयोग के पदाधिकारी वापस लौट गये. इसे लेकर आगे से फिर आयोग के पदाधिकारी लोहरदगा आयेंगे. इसकी सूचना अग्रवाल समाज को पूर्व में दे दी जायेगी. अपने पक्ष को रखने के लिए अधिक से अधिक समाज के लोगों की उपस्थिति दर्ज कर आयोग के सामने रखने की बात कही गयी. बैठक से पूर्व आये हुए अतिथियों को पगड़ी, साफा और कृष्ण-राधा की मूर्ति देकर वरिष्ठ व्यवसायी हीरालाल अग्रवाल ने सम्मानित किया. अतिथियों ने जय श्रीराम समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल को साफा एवं श्रीराम की तस्वीर देखकर सम्मानित किया. साथ ही सूरज अग्रवाल को अखिल मगधी अग्रवाल महासभा बिहार- झारखंड का जनगणना स्मारिका (पुस्तक) एवं साफा भेंट कर सम्मानित किया. बैठक में समाज के लोगों ने कहा कि अग्रवाल समाज के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में काफी कठिनाई हो रही है. हमारे समाज को किस वर्ग में रखा गया है, यह समाज को अब तक पता नहीं है इसलिए हम सब को मिलकर अपने हक अधिकार की इस लड़ाई में इस मुहिम में साथ मिलकर चलने की आवश्यकता है. ताकि आने वाले समय में हम अपने बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं. बैठक में अग्रवाल समाज के सदस्यों ने कहा कि जिस दिन पिछड़ा वर्ग आयोग के पदाधिकारी लोहरदगा आयेंगे हम सभी समाज के लोग एकजुट होकर आयोग के पदाधिकारी से मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे. बैठक में मुख्य रूप से मदन लाल अग्रवाल, काशी प्रसाद अग्रवाल, राजीव रंजन (पूर्व वार्ड पार्षद), सूरज अग्रवाल, धनंजय प्रसाद अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ कुमुद अग्रवाल, आशीष कुमार, रमेश कुमार गोयल, राज मित्तल, राजानंद कुमार, कुणाल अभिषेक, विकास कुमार, अनिल कुमार, हीरालाल अग्रवाल, डॉ अवध किशोर लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel