लोहरदगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को धत्ता बताता लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड नंबर–21 इन दिनों बदहाली की मिसाल बना हुआ है. यहां बीते आठ वर्षों से सड़क नाली में तब्दील हो चुकी है. नगर परिषद क्षेत्र के राणा चौक से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित धोबी मोहल्ला की यह सड़क बदला, आर्या, रानीगंज समेत कई गांवों को जोड़ती है, लेकिन इसकी हालत किसी खुले नाले से कम नहीं है. रोजाना राहगीरों को इस सड़क से गुजरना भारी पड़ रहा है. हालात तब और बदतर हो जाते हैं, जब कोई पर्व-त्योहार आता है. दशहरा, दिवाली और छठ महापर्व के दौरान लोगों को इसी गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है. सड़क पर नाली का पानी बेझिझक बहाया जा रहा है, जिससे चारों ओर दुर्गंध फैल जाती है. स्थिति ऐसी है कि दो मिनट तक वहां खड़ा रहना भी मुश्किल हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर परिषद और जिला प्रशासन से कई बार फरियाद की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. लोगों में आक्रोश है कि वे होल्डिंग टैक्स समेत अन्य कर नियमित रूप से देते हैं, इसके बावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. नागरिकों ने प्रशासन से जल्द सड़क व नाली निर्माण कर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

