8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनंजय नाथ तिवारी का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति : सुदर्शन

धनंजय नाथ तिवारी का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति : सुदर्शन

भंडरा़ भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कला-सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष तथा लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड के चट्टी गांव निवासी धनंजय नाथ तिवारी का निधन हो गया. वे नागपुरी फिल्म को बड़े पर्दे पर पहली बार प्रस्तुत करने वाले निर्माता-निर्देशक, लोक कलाकार, गायक, नागपुरी भाषा में हनुमान चालीसा के अनुवादक तथा नागपुरी भाषा-साहित्य को नयी पहचान दिलाने वाले प्रतिष्ठित समाजसेवी और व्यापारी थे. उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी परिवार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि धनंजय तिवारी का असमय निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने जनसंघ के कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक यात्रा शुरू की थी और भाजपा में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. हम उन्हें नमन करते हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह, नवीन कुमार टिंकू, श्रीचंद प्रजापति, आजाद शत्रु बिंदेश्वर उरांव, बजरंग उरांव, बालकृष्णा सिंह, अनिल उरांव, सरिता देवी, हर्षनाथ महतो, अजय पंकज, नजीर आलम खान, पशुपतिनाथ पारस, मीना बाखला, मिथुन तमेरा, जागनंदन पुराणिक, शुकुल राम, कैलाश महतो, विमल कांत सिंह, राजकुमार वर्मा, राजकिशोर साहू, विनोद राय, परमेश्वर साहू, लखन उरांव, सुदामा प्रसाद, धीरज प्रसाद, सूरज मोहन साहू, विश्वजीत भारती, राजेंद्र महतो, विवेक चौहान, रामकुमार खरवार, सचिन साहू, राजकुमार मुंडा, अशोक साहू, कलावती देवी, समैला भगत, भारती सिन्हा, अमित लोहार, शंभू सिंह, बाल्मीकि कुमार, प्रकाश नायक, जयप्रकाश साहू, संजय बर्मन, देवाशीष कर, अनिल पांडे, उमेश साहू, ईश्वरी मोहन शर्मा, तरुण देवघरिया, राजू शर्मा, हरिनाथ महतो, अभिषेक चौहान, रामकुमार साहू, बिपता उरांव जलेश्वर महतो, परमेश्वर उरांव, विशेश्वर उरांव, वासुदेव उरांव, नांदल महतो, दीपक शर्मा, शाहिद समेत भाजपा परिवार लोहरदगा जिला के अन्य कार्यकर्ता शामिल है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel