सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की. युवाओं ने उपवास रखते हुए विधिवत पूजा-अर्चना की. पूजा के उपरांत पुरोहितों ने अनंत सूत्र बांधा. पुरोहित अवनीश पाठक और राजेश पाठक ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार द्वापर युग में अनंत चतुर्दशी व्रत की शुरुआत हुई थी. भादो माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को भगवान विष्णु का प्रिय दिन माना जाता है. इस दिन समुद्र मंथन में विष, अमृत, कल्पतरु और अन्य वस्तुएँ प्राप्त हुई थीं. भगवान ने सृष्टि के आरंभ में चौदह लोकों की रचना की और स्वयं अनंत स्वरूप में प्रकट हुए. अनंत चतुर्दशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाला प्रिय व्रत है. भक्तों ने पूजा के बाद सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया. भाजपा नगर मंडल ने अनंत चतुर्दशी पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
लोहरदगा़. जिले में अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से शांति आश्रम परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने कहा कि पौधरोपण से न केवल ऑक्सीजन मिलती है, बल्कि जलवायु नियंत्रण, जल संरक्षण और मिट्टी कटाव रोकने जैसे बड़े फायदे भी होते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित में समर्पित है. नगर उपाध्यक्ष अशोक कसकर ने बताया कि पेड़ हवा से हानिकारक प्रदूषक हटाकर वायु गुणवत्ता में सुधार लाते हैं. वहीं सक्रिय सदस्य विजय खत्री ने कहा कि वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. नगर महामंत्री सरस्वती देवी ने लोगों से अपील की कि हर नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में पेड़ लगायें ताकि पर्यावरण सुरक्षित और स्वच्छ रहे. बूथ अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने कहा कि हर व्यक्ति एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगायें जिससे हवा प्रदूषण मुक्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

