10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लवकुश जयंती 24 को, भव्य समारोह के आयोजन का निर्णय

लवकुश जयंती 24 को, भव्य समारोह के आयोजन का निर्णय

लोहरदगा. लवकुश जयंती समारोह 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी को लेकर लोहरदगा जिला लवकुश महासभा के संरक्षकगण एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें 24 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाले लवकुश जयंती कार्यक्रम एवं शोभा यात्रा को भव्य बनाने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि भगवान लवकुश की पूजा-अर्चना लवकुश भवन हटिया गार्डन में सुबह सात बजे से की जायेगी. इसके उपरांत नौ बजे से प्रसाद वितरण होगा. सुबह 10 बजे से सभी कुशवाहा बंधु आराध्य भगवान लवकुश के रथ के साथ शोभा यात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा मुख्य सड़क होते हुए राणा चौक, महावीर चौक, बरवा टोली से गुजरकर पुराना शुक्र बाजार स्थित नगर भवन पहुंचेगी, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. बैठक में अभय महतो, शैलेश महतो, किनेश्वर महतो, प्रकाश महतो, पुष्कर महतो, धनेश महतो, अशोक महतो, पंकज महतो, नंदलाल महतो, सुनील मेहता, बबलू महतो, दीपक महतो, राजेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक आज

लोहरदगा. दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति लोहरदगा की एक महत्वपूर्ण बैठक 21 अगस्त को दोपहर 3.00 बजे से खेमराज स्मृति भवन में होगी. इसमें केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक,पदाधिकारी, पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी माता रानी के भक्तों को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी मिथुन तमेड़ा महामंत्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति लोहरदगा ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel