10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाने का निर्णय

12 अप्रैल को भाजपा नगर मंडल ने तिवारी दूरा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर में महाआरती का आयोजन किया.

लोहरदगा. 12 अप्रैल को भाजपा नगर मंडल ने तिवारी दूरा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर में महाआरती का आयोजन किया. आयोजन को लेकर शहर में भक्तिमय माहौल बन चुका है और मंदिर परिसर में विशेष रूप से सजावट और स्वच्छता का कार्य किया गया है. महाआरती की तैयारी में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है. गुंजन अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, आर्चि गोयल, भूमि गोयल और प्रीति गोयल ने मंदिर परिसर में महाआरती का पूर्वाभ्यास किया. अभ्यास के दौरान पूरे परिसर में भक्ति की अनुभूति देखने को मिली, जहां महिलाओं ने समर्पण भाव से तैयारी कर यह दर्शाया कि इस आयोजन में नारी शक्ति की प्रमुख भूमिका होगी. गुंजन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाआरती के दौरान हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, सुंदरकांड का संगीतमय पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से श्रद्धालु एकत्र होकर भक्ति में लीन होंगे और साथ ही समाज में नारी शक्ति की उपस्थिति का प्रभावशाली संदेश भी प्रसारित होगा. पूर्वाभ्यास के पश्चात भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार साहू के नेतृत्व में मंदिर परिसर की सफाई की गयी. उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह सामाजिक समरसता, एकता और संस्कारों का प्रतीक है. कार्यक्रम की तैयारियों में नगर मंडल के कई प्रमुख सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हैं, जिसमें सचिन कुमार साहू, सत्यम कुमार, रवि सिंह, अशोक और विजय चंद्रशेखर अग्रवाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता लगातार व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel