भंडारा. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने भंडरा प्रखंड के कुम्हारिया अंबा टोली गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश दिये. आगामी रामनवमी त्योहार को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त ने ग्रामीणों से गांव में होने वाले आयोजन के बारे में जानकारी ली व किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत सूचना देने की बात कही. ज्ञात हो कि बीते वर्ष रामनवमी त्योहार को लेकर कुम्हारिया व अंबा टोली के गांव के बीच ग्रामीणों में तनाव का माहौल बना था. इस रामनवमी में ऐसा माहौल नहीं बने, इसको ध्यान में रखते हुए डीसी व एसपी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि गांव में किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं है. ना ही किसी तरह की मतभेद है. दोनों समुदाय के लोग आपस में भाईचारे के साथ त्योहार मनाते हैं. आने वाले रामनवमी के त्योहार में मुस्लिम धर्मावलंबी भी हिंदुओं के साथ मिलकर रामनवमी का त्योहार मनायेंगे. बैठक में उपायुक्त ग्रामीणों से ओलावृष्टि सहित कृषि कार्य में किसी तरह की परेशानी के बारे में भी जानकारी लिया. ग्रामीणों ने गांव में सिंचाई की सुविधा कम होने की बात कही. बैठक में बी डी ओ प्रतिमा कुमारी , सी ओ दुर्गा कुमार ,थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है