8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेमरा, सोरन्दा गांवों में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद

जिले के भंडरा प्रखंड के ग्राम सेमरा, सोरन्दा ,पलमी इत्यादि गांवों में हुए ओलावृष्टि से ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है.

लोहरदगा. जिले के भंडरा प्रखंड के ग्राम सेमरा, सोरन्दा ,पलमी इत्यादि गांवों में हुए ओलावृष्टि से ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है. सेमरा ग्राम के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत को दिया. संसद सत्र होने के कारण सांसद सुखदेव भगत दिल्ली में है.सांसद के निर्देश पर निजी सहायक सह लोहरदगा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू भंडरा प्रखंड के सेमरा गांव पहुंचकर वहां के ग्रामीणों एवं ओलावृष्टि से हुए भारी तबाही का मुआयना किये. ग्रामीणों ने आलोक साहू को बताया कि सुबह 9:00 बजे अचानक भारी ओलावृष्टि हुई.आधा-आधा केजी तक का ओला गिरा, जिसके कारण पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. जिसका घर एडवेस्टर का है, वे लोग अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर ही पलंग के नीचे छुपकर अपनी जान बचायी. पूरे गांव मे शत प्रतिशत जनता ओलावृष्टि से प्रभावित हुआ है. एडवेस्टर एवं छपर का घर शत प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गया है.फसलों को भारी नुकसान हुआ है . साथ ही आम का मंजर को भी नुकसान हुआ है.ओलावृष्टि के कारण हरला, पड़की, कबूतर ,कौवा इत्यादि सैकड़ों पक्षी मारे गए. काफी संख्या मेंमुर्गा -मुर्गी, खरगोश, बकरी भी मारे गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इतना भयानक ओलावृष्टि हुआ कि पूरा गांव का सड़क एवं खेत पत्तों से पट गया. ग्रामीणों ने सांसद से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग किये. मौके पर आलोक कुमार साहू ने ग्रामीणों के साथ पूरे गांव का मुआयना किया. श्री साहू ने कहा कि इस गांव में भारी तबाही हुआ है. सांसद ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं.सांसद सभी प्रभावित ग्रामीणों को समुचित मुआवजा दिलवायेंगे. मौके पर श्री साहू ने लोहरदगा उपायुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्ण, जिला आपदा पदाधिकारी प्रमोद दास एवं भंडरा अंचल अधिकारी से वार्ता कर उन्हें यहां की स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र मुआवजा दिलाने की बात कहे. उपायुक्त ने इस पर शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिये. उपायुक्त इस मामला में त्वरित कार्रवाई किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel