कुड़ू. प्रखंड परिसर के सभागार में सोमवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे संचालित राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना की पंचायत वार समीक्षा किए. समीक्षा के क्रम में जिन पंचायतों में अबुआ आवास के लाभुकों द्धारा प्रथम किस्त की राशि को भुगतान होने के बावजूद आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, वैसे लाभुकों को सख्त हिदायत देते हुए आवास प्रभारी, स्वयं सेवकों तथा आवास मित्रो को आदेश दिया गया कि चार दिनों के भीतर आवास योजना का कार्य शुरू करते हुए जमीन लेबल तक कार्य पूर्ण करें. ऐसा नहीं करने वाले लाभुकों से राशि रिकवरी से लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के बाद प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों के खाता में प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी है. राशि भेजने के बावजूद लाभुकों ने आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. वैसे लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश सभी आवास प्रभारी, स्वयं सेवकों तथा आवास मित्र को दिया गया है. मंगलवार से सभी आवास प्रभारी तथा स्वयं सेवक पंचायत का दौरा करते हुए लाभुकों को आवास निर्माण कार्य शुरू करते हुए चार दिन के भीतर जमीन लेबल तक कार्य कराने का काम करेंगे. जो भी लाभुक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करेंगे, वैसे लाभुकों से राशि रिकवरी तथा कार्रवाई की जायेगी. बैठक में आवास प्रभारी तथा स्वयं सेवक को प्रभारी बीडीओ सह सीओ ने सख्त हिदायत दी तथा आवास निर्माण कार्य मे कोताही नहीं बरतते हुए लाभुकों से आवास निर्माण शुरू कराने के लिए समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिए. बैठक में आवास योजना के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार गुप्ता आवास प्रभारी अवध किशोर प्रसाद, सुजीत कुमार, विवेक कुमार, लक्की उर्बन लकड़ा, प्रदीप कुमार, धीरज कुमार, रवि कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है