23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास योजनाओं के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करें : प्रमुख

विकास योजनाओं के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करें : प्रमुख

सेन्हा़ सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में प्रखंड प्रमुख फूलझरी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों एवं प्रखंड कर्मियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी. इस दौरान मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण विभाग सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में प्रभारी कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 32 किसानों के बीच पंप सेट का निःशुल्क वितरण किया गया है. साथ ही किसानों को गेंहू 280 किलो, मक्का 100 किलो, चना 2250 किलो एवं मसूर 180 किलो बीज का वितरण किया गया. उन्होंने जानकारी दी कि 15 दिसंबर से बूटी, बदला, अलौदी और सेन्हा लैंपस में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू होगा. लैंपस में धान विक्रय करने वाले किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एकमुश्त भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जायेगा. वहीं, बीपीओ ने बताया कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 295 एकड़ भूमि पर आम पौधरोपण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1551 आवास निर्माण का लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया गया है. प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है. बैठक में प्रमुख फूलझरी देवी ने सभी प्रखंड कर्मियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाये, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. मौके पर बीडीओ संग्राम मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा राम, अफसाना खातून, प्रीति देवी, जफरुद्दीन अंसारी, वंदना कच्छप, रघुनाथ मुंडा, त्रिवेणी भगत, अजय कुमार वर्मा सहित अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel