लोहरदगा़ जिले में मौसम ने करवट ले ली है. बीते कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते सुबह और शाम की ठंड बढ़ गयी है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. शहर के कई इलाके महावीर चौक, बड़ा तालाब, स्टेशन रोड और ठाकुरबाड़ी चौक आदि में लोगों ने अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. राहगीर, रिक्शा चालक और स्थानीय लोग कुछ देर रुककर अलाव तापते नजर आ रहे हैं. नगर परिषद का कहना है कि कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, हालांकि लोगों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है. स्थानीय निवासी मनोज गुप्ता ने बताया कि सुबह काम पर निकलने में काफी परेशानी हो रही है. अलाव ही सहारा है. वहीं, धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि नगर परिषद को सार्वजनिक स्थलों पर अधिक अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए, खासकर गरीब और रिक्शा चालकों के लिए. डब्ल्यू जायसवाल ने कहा कि इस बार ठंड पिछले साल की तुलना में थोड़ी जल्द शुरू हो गयी है और बच्चों में सर्दी-खांसी बढ़ रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान : मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट की संभावना है. सुबह और देर शाम ठंडी हवाएं प्रभावी रहेंगी. अगले सप्ताह हल्का कोहरा भी छा सकता है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की अपील : स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए सामान्य सावधानियां बरतने की अपील की है. बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को ठंडी हवाओं से बचने की सलाह दी गयी है. सुबह बहुत जल्दी बाहर निकलने से परहेज करने और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की बात कही गयी है. मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को सूर्योदय के बाद ही निकलने की सलाह दी गयी है. प्रशासन ने कहा कि लोग स्थानीय मौसम अपडेट पर ध्यान दें. जरूरी कपड़े और दवाइयां घर में रखें. सर्दी-खांसी या फ्लू जैसे लक्षणों के प्रकट होने पर चिकित्सक व स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों से तुरंत संपर्क करें. घर में हीटिंग उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करें और बंद कमरे में कोयला जलाने से बचें. बच्चों और पालतू जानवरों को ठंडी हवा से दूर रखने की भी सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

