किस्को. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारी में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे कुएं में डूबने से एक आठ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नारी निवासी गुलाम सरवर के पुत्र शादाब अंसारी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, शादाब अपने दोस्तों के साथ घर के पास पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान वह घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित दोन के एक खुले कुएं में अनियंत्रित होकर गिर गया. साथ खेल रहे बच्चों ने तत्काल शोर मचाकर परिजनों और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुएं में उतरकर बच्चे को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पानी गहरा होने के कारण उसे तत्काल बाहर नहीं निकाला जा सका. काफी मशक्कत के बाद बच्चे को कुएं से बाहर निकालकर किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव परिजनों को सौंप दिया गया. पेशरार में शिक्षा विभाग की ओर से गुरु गोष्ठी का आयोजन
किस्को. पेशरार प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को प्रधानाध्यापकों के बीच गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में शिक्षकों और बच्चों की ई-विद्यावाहिनी (इवीवी) पर दैनिक उपस्थिति दर्ज करने और एमडीएम एसएमएस सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सावित्री बाई फुले योजना, बच्चों का आधार आइडी बनाने, ई-कल्याण पोर्टल पर वेरिफिकेशन और आधार कार्ड निर्माण जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. अधिकारियों ने विद्यालय में सिलेबस के अनुसार पढ़ाई सुनिश्चित करने और रखरखाव पर जोर दिया. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोजाहिद सोहैल, बीआरपी सुधीर गैब्रियल तिग्गा, तैय्यब अंसारी, शंकर भगत, सीआरपी सहाबीर महतो, अरुण कुमार साहू, रिंकू कुमार साहू और राहुल कुमार सहित सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

