12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाला स्वीटी भगत सर्वश्रेष्ठ बहन व रोशन भगत को सर्वश्रेष्ठ भैया का खिताब

चाला स्वीटी भगत सर्वश्रेष्ठ बहन व रोशन भगत को सर्वश्रेष्ठ भैया का खिताब

लोहरदगा़ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और भगवान हनुमान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण से हुई. विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास ने अतिथियों का स्वागत किया. कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक, मानसिक शक्ति और एकाग्रता का विकास होता है. इससे पढ़ाई में रुचि बढ़ती है और लक्ष्य प्राप्ति सरल हो जाती है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़कर विद्यालय व राष्ट्र का नाम रोशन करें. अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण विकास के लिए खेल आवश्यक है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. 11 खेल आयोजित : तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, बोरा दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, स्लो साइकिल रेस, शतरंज और कैरम सहित कुल 11 खेल आयोजित हुए. सर्वश्रेष्ठ भैया का खिताब रोशन भगत ने और सर्वश्रेष्ठ बहन का खिताब चाला स्वीटी भगत ने जीता. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. अंत में मुख्य अतिथि ने ध्वज अवतरण किया. कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन खेलकूद प्रमुख सनोज कुमार साहू ने दिया. मौके पर सचिव अजय प्रसाद, सुरेंद्र चंद्र पांडेय, जोधन सिंह, रेणु कुमारी, रश्मि साहू सहित विद्यालय के आचार्य व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. जयंती समारोह : मनोहर लाल अग्रवाल की जयंती पर शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन करने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel