लोहरदगा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुखदेव भगत उपस्थित थे. यह उपवास गरीब, मजदूर और किसानों के अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ संपन्न हुआ. रोजगार और सम्मान की गारंटी है मनरेगा : सांसद : मौके पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों गरीब परिवारों के लिए रोजगार और सम्मान की गारंटी है. यह कानून कांग्रेस की ऐतिहासिक देन है, जिसने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बजट कटौती और लापरवाही के जरिए मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म कर रही है. मजदूरों को न समय पर काम मिल रहा है और न भुगतान. कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी. पलायन रोकने में मनरेगा की थी बड़ी भूमिका : सुखैर : जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि मनरेगा ने बेरोजगारी और पलायन पर रोक लगायी थी. वर्तमान सरकार की नीतियां मजदूरों का अधिकार छीन रही हैं. इस दौरान वक्ताओं ने वीबी जि रामजी योजना की भी आलोचना की. कार्यक्रम के अंत में संकल्प लिया गया कि गरीबों के हक की इस योजना को किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं होने दिया जायेगा. ये थे उपस्थित : मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन दुबे, रितेश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद चंगू, सांसद के निजी सहायक आलोक साहू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोज्जमिल अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष जुगल भगत, युवा जिलाध्यक्ष दानिश अली, मनौवर आलम, परवेज सिद्दीकी, सोनू कुरैशी, संतोष गुप्ता, कुणाल अभिषेक, सेराजुल अंसारी, रुस्तम अंसारी, स्वाति महली, यासीन अंसारी, मोजाहिर अंसारी, सुनीता उरांव, अनीमा कुजूर समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

