24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा-जमुनी तहजीब की परंपरा के अनुसार बकरीद मनायें : उपायुक्त

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में आयोजित की गयी

लोहरदगा. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में आयोजित की गयी. मौके पर उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद ने कहा कि लोहरदगा जिला गंगा जमुनी तहजीब वाला जिला है, लेकिन पर्व त्योहारों में असामाजिक तत्वों के द्वारा अक्सर अशांति फैलाने का प्रयास रहता है. जिसे जिला प्रशासन और शांति समिति के सदस्यों द्वारा आपसी सूझबूझ से दूर किया जाता है. प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी को पुराने नाम दर्ज अपराधियों व विभिन्न मामलों में हुए कार्रवाई वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखनी होगी. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखनी है, अगर कोई सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का अफवाह फैलाता है तो उस पर विभिन्न धाराओ के अनुसार कार्रवाई भी की जाती है

त्योहार के मूल भावना करके ख्याल

उपायुक्त ने कहा बकरीद कुर्बानी और बलिदानी का त्योहार है. इसकी मूल भावना का ख्याल रखा जाना चाहिए, कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी दूसरे समुदाय के लोगों की आस्था पर दुष्प्रभाव पड़े. हम सभी को समझना चाहिए कि हम बराबर हैं एक दूसरे के कल्याण के लिए हैं. सर्वे भवंतु सुखिनः की सोच के साथ त्योहार मनाना है. जिला प्रशासन असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रख रही है. जिस प्रकार जंगल में सभी पेड़ सीधे नहीं होते. कुछ पेड़ का ढांचा झुका हुआ या टेढ़ा होता है, उसी प्रकार समाज में विभिन्न प्रकार के लोग भी रहते हैं. समाज के प्रबुद्धजनों , शांति समिति की सदस्यों और सद्भावना मंच के सदस्यों से अपील है कि ऐसे लोगों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास करें .वह भी समाज का ही हिस्सा हैं. हमारा देश विविधताओं से भरा देश है. यहां विभिन्न संस्कृति और समुदाय के लोग रहते हैं .अगर आप किसी समाज में रहते हैं तो आप अपने समुदाय अपने संस्कृति अपने देश को प्रतिनिधित्व करते हैं. यह पर्व सभी का पर्व है, आप इसे आपसी सौहार्द के साथ मिलकर मनायें. अगर सभी खुश रहेंगे तो देश का विकास सही तरीके से होगा. शांति समिति के सदस्य , प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सद्भावना मंच यह सभी जिला प्रशासन का आंख नाक और कान है. उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई समाज का माहौल बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासनिक पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों को दें.

पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा

बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी को विशेष रूप से अपने क्षेत्र में निगरानी रखनी है. जिनको भी कुर्बानी देनी है अपने घरों के प्रांगण में ही दें. किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए.सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का अफवाह नहीं फैलाएं. इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर,राज्य स्तर पर भी नियमित रूप से की जाती रही है. इसके लिए विशेष दंड की व्यवस्था है. जब कुर्बानी का समय समाप्त हो जाये, तो उस क्षेत्र में अपशिष्ट को डिस्पोज कर दिया जाये. इधर-उधर अपशिष्ट को नहीं फेंका जाए. क्विक रिस्पांस टीम और फोर्स की पूरी व्यवस्था है. जगह-जगह प्रतिनियुक्ति कर दिये गये हैं. पुलिस पदाधिकारी अपना कार्य ईमानदारी से करें. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार,एसडीपीओ किसको,एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सचिव सद्भावना मंच के सदस्य वह बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel