23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समूह से जुड़कर महिलाएं स्वास्थ्य व आजीविका दोनों में सुधार कर रहीं हैं

समूह से जुड़कर महिलाएं स्वास्थ्य व आजीविका दोनों में सुधार कर रहीं हैं

लोहरदगा़ होप एवं असर के संयुक्त तत्वावधान में भंडरा प्रखंड के गडरपो पंचायत भवन तथा लोहरदगा प्रखंड के बाघा पंचायत भवन में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय सामुदायिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य महिलाओं के व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना और घरेलू वायु प्रदूषण को कम करना रहा. कार्यक्रम का संचालन सरिता एक्का, उषा उरांव एवं यशोदा उरांव ने किया. बैठक में बताया गया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए पूरे वर्ष विभिन्न खेलों और समूह वार्ताओं के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान जिले की 13 पंचायतों में परदना दीदियों के सहयोग से संचालित हो रहा है. समूह वार्ता एक में खेल के माध्यम से संवाद विषय पर पार्वती देवी, सुजन्ती उरांव व नीलम कुमारी ने जानकारी दी. समूह वार्ता दो में निर्मला दीदी की समझदारी विषय पर बिमला उरांव, पुनिता उरांव व सुचिता उरांव ने विचार रखे. समूह वार्ता तीन में सुमंति उरांव, खुशबू कुंवर व राजमुनी उरांव ने विस्तार से चर्चा की. सुनीता उरांव, अर्चना उरांव, गीता देवी व पार्वती उरांव ने अपनी सफल कहानियां साझा कीं. उन्होंने बताया कि समूह से जुड़कर और नियमित बैठकों में भाग लेकर वे घरेलू वायु प्रदूषण से बचाव कर रही हैं. साथ ही समूह से लोन लेकर आर्थिक रूप से सशक्त भी बन रही हैं. मौके पर मेठ बसंती तिग्गा, आंगनबाड़ी सेविका अनिता कुमारी, रोजगार सेवक संजय साहू, जनसेवक संतोष लकड़ा, पंचायत सचिव महफूज अंसारी, प्रधानाध्यापक सुदामा साहू, गडरपो पंचायत के मुखिया सुमित उरांव, बाघा पंचायत की मुखिया फुलमनी उरांव सहित अन्य उपस्थित थे. होप संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने कहा कि यह बैठक साल भर चले कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास है. कार्यक्रम जिले के चार प्रखंडों की 13 पंचायतों में संचालित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel