किस्को़ किस्को प्रखंड के खरकी पंचायत में पिछले बरसात में ध्वस्त हुआ पुल आज तक जस का तस पड़ा है. यह पुल बाला टोली को उपर कोचा कसियाडीह से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है. पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पैदल यात्रा करनी पड़ रही है. पुल की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद है. पिछले एक वर्ष में न तो प्रशासन ने इस पर ध्यान दिया और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई पहल की. ग्रामीणों ने कई बार जिला परिषद, प्रखंड और पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों से पुल निर्माण की मांग की. अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया और आश्वासन दिया, लेकिन कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. लोगों का कहना है कि सिर्फ कागजों पर विकास हो रहा है. जमीनी हकीकत इससे उलट है. ग्रामीणों ने जल्द पुल निर्माण की मांग की है, ताकि क्षेत्र का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से बहाल हो सके. स्थानीय लोग प्रशासन की निष्क्रियता और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज हैं. उनका कहना है कि जनता की चिंता किसी को नहीं है. लोग इससे काफी परेशान है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

