13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस लाइन में रक्त दान शिविर का आयोजन

पुलिस विभाग द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लोहरदगा के साथ मिलकर पुलिस लाइन परिसर बक्सी डीपा में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

फोटो. रक्त दान करते एसपी फोटो. उद्घाटन करते अधिकारी लोहरदगा. पुलिस विभाग द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लोहरदगा के साथ मिलकर पुलिस लाइन परिसर बक्सी डीपा में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर मानवीय सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के तहत आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक शादिक अनवर रिज़वी, सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. गणेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप मुख्य रूप से उपस्थित रहे. उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लोहरदगा और पुलिस अधीक्षक लोहरदगा मेगा रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद के पात्र हैं. रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसकी पूर्ति केवल रक्तदान के द्वारा ही की जा सकती है. पुलिस अधीक्षक शादिक अनवर रिज़वी ने पुलिस के जवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती. पुलिस विभाग केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. गणेश प्रसाद ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ी सेवा कोई नहीं हो सकती. सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप ने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन जीवन बचा सकता है. कार्यक्रम में डीएसपी सुधीर कुमार साहू, संदीप रंजन, सार्जेंट विवेक कुमार, सार्जेंट मेजर मुकेश कुमार, विनीता हेंब्रम, सूरज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर विनीता होरो, अरुण राम,टेक्नीशियन उमेश प्रसाद, ऋषभ पंत, विकेश कुमार पासवान, सद्दाम अंसारी, शिल्पा सोरेग, शकुंतला बाड़ा, खुशबू रानी, अंगीता लकड़ा, प्रमुख राम एवं रफीक अंसारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel