लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन पावरगंज चौक पर किया गया. इस दौरान काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे. पुतला दहन के पश्चात मनीर उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके गठबंधन के लोग लगातार आदिवासी संस्कृति को कुचलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते सोमवार को भोगनाडीह में हूल दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे निहत्थे आदिवासी युवाओं, युवतियों, बुजुर्गों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले चलाना एक कायराना और सुनियोजित हमला था. यह हमला न केवल आदिवासी अस्मिता पर था, बल्कि वीर शहीदों की आत्मा को भी ठेस पहुंचाने वाला था. आज राज्यभर में आदिवासी समाज के लोग प्रताड़ना झेल रहे हैं. उनकी जमीन छीनी जा रही है, ग्राम प्रधान और पाहन की हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जनता की आवाज को कुचलना चाहती है, लेकिन आदिवासी समाज संघर्ष के बल पर हमेशा अपने अस्तित्व को बचाता आया है. अब गांव-गांव में इसका विरोध तेज होगा. कार्यक्रम में अनिल उरांव, अजय कुमार पंकज, पशुपतिनाथ पारस, मिथुन तमेड़ा, लक्ष्मी नारायण भगत, राजकुमार वर्मा, सचिन सिंघानिया, सजल कुमार, बाल्मीकि कुमार, सामेला भगत, सरस्वती देवी, अशोक कास्यकार, संजय महतो, कुलदीप सिंह, आकाश वर्मा, प्रद्युम्न पाठक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

