21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्ति और उमंग से मनाया गया रानी सती दादी का भादो अमावस्या महोत्सव

भक्ति और उमंग से मनाया गया रानी सती दादी का भादो अमावस्या महोत्सव

लोहरदगा़ निर्माणाधीन रानी सती दादी मंदिर परिसर में 47वां भादो बदी अमावस्या महोत्सव हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया. पूरे परिसर को भव्य रूप से सजाया गया और भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला. महोत्सव के अवसर पर दादी जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. संध्या बेला में कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई तथा पूरे विधि-विधान से अखंड दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गयी. श्रद्धालुओं के लिए सवामणी प्रसाद का भोग लगाया गया. इस दौरान बाहर से आयी भगवती जागरण भजन मंडली के साथ प्रसिद्ध गायक चंदन शर्मा और गायिका प्रिया कुमारी ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. उनके मधुर भजनों ने ऐसा वातावरण बनाया कि पूरा दादी दरबार भक्तिमय हो उठा. उन्होंने एक के बाद एक भजनों से समा बांध दिया और उपस्थित भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया. उन्होंने गणेश वंदना से प्रारंभ करते हुए किसने सजाया मैया तेरा दरबार…,बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोना लगे….,छम छम छाना नाना बाजे मैया पांव…,मेरी मैया मेरे घर आयी मैं तो झूम झूम बाटू बधाई..आदि अनेकों भजनों से वहां उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया.महोत्सव को सफल बनाने में श्री रानी सती मंडल और मारवाड़ी युवा मंच ने मुख्य भूमिका निभायी. आयोजन समिति ने सभी भक्तों के स्वागत और व्यवस्था की जिम्मेदारी निभायी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए. मौके पर शिव प्रसाद राजगढ़िया, अशोक पोद्दार, विनय पोद्दार, दीपक सर्राफ, अभिषेक पोद्दार, जयप्रकाश शर्मा, रामप्रकाश मोदी, चंदन राजगढ़िया, अजय पोद्दार, किशोर बंका, पवन पोद्दार, अवधेश मित्तल, प्रमोद पोद्दार, अमर पोद्दार, रुपेश चौधरी, राहुल अग्रवाल, अनुराग पोद्दार, प्रतीक पोद्दार सहित काफी संख्या में महिलाएं बच्चे व गण्मायन्य लोग उपस्थित थे. भक्तों का कहना था कि हर वर्ष आयोजित होने वाला यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक सहभागिता का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel