लोकतंत्र बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी : जिलाध्यक्ष फोटो. मौजूद लोग लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चल रहे वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन के तहत कूड़ू प्रखंड में कांग्रेस कमेटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी है. इस अभियान का उद्देश्य जनता को वोट चोरी के खिलाफ जागरूक करना और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्थन जुटाना है. अभियान को गति देने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अंसारी गुरुवार को कूड़ू पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और अभियान की समीक्षा की. बैठक में यह तय किया गया कि कूड़ू प्रखंड के सभी पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जायेगा. अब तक आठ पंचायतों के अध्यक्षों द्वारा 500 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर कराए जा चुके हैं, जबकि चार पंचायतों को दो दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. मोज़म्मिल अंसारी ने कहा कि यह आंदोलन केवल एक राजनीतिक पहल नहीं, बल्कि जनता के मताधिकार और लोकतंत्र की रक्षा का संघर्ष है. उन्होंने भाजपा पर वोट चोरी कर सत्ता हथियाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के ओबीसी आरक्षण पर मुखर रुख से भाजपा की कथित वोट चोरी का असर स्पष्ट दिख रहा है. अंसारी ने आरोप लगाया कि कई राज्यों में मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची से हटाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो रही है. इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कमरुल इस्लाम, सिराज अंसारी, सुशील उरांव, संगीता उरांव, नईम खान उर्फ गुड्डू, हलीम अंसारी, जुनैद खान, मोहम्मद अबू रेहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

