लोहरदगा़ मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त डॉ. ताराचंद, एसपी सादिक अनवर रिजवी, सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, नगर प्रशासक मुक्ति किड़ो, बीडीओ और सीओ से मुलाकात की. सदर अब्दुल रऊफ अंसारी और सचिव शाहिद अहमद बेलू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 1 जुलाई से 8 जुलाई तक होने वाले मुहर्रम कार्यक्रमों की सूची और जुलूस रूट चार्ट प्रशासन को सौंपा. साथ ही पर्व को शांति और सौहार्द से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक सहयोग की मांग की. सिविल सर्जन को सौंपे गए मांग पत्र में एक जुलाई की रात जुलूस, तीन जुलाई को कर्बला मैदान मेला, छह जुलाई को मुख्य जुलूस, सात जुलाई को सेन्हा ईदगाह मैदान मेला और आठ जुलाई को बीएस कॉलेज कर्बला मैदान मेले के दौरान मेडिकल टीम की व्यवस्था की मांग की गई. नगर प्रशासक से सफाई, पानी और बिजली की व्यवस्था को लेकर विस्तृत मांग पत्र सौंपा गया. इनमें जुलूस मार्गों, कर्बला मैदान, अखाड़ों और इमामबाड़ों की सफाई और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया. प्रतिनिधिमंडल में नायब सदर सैयद आरिफ हुसैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी अल्ताफ कुरैशी, अब्दुल कादिर, मोजम्मिल अंसारी, इरशाद अहमद और शेराज अंसारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

