कैरो. प्रखंड मुख्यालय में संचालित डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय में कॉमर्स का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. कॉमर्स विषय से 14 छात्र-छात्रों ने दिया था, जिसमें 13 छात्र-छात्रा प्रथम स्थान से उतीर्ण हुए. एक छात्र द्वितीय स्थान से उतीर्ण हुआ. जिसमें विद्यालय के सोहनी उरांव व ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से 78.20% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया.वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर फिजा परवीन 76.20% व फलक परवीन 75.20% रही. विज्ञान विषय मे कुल 13 छात्र -छात्राओं ने परीक्षा दिया था, जिसमें सात छात्र -छात्राओं ने प्रथम स्थान से व चार छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए. नहीद प्रवीण 71.40% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया व सादिया परवीन व सुधा उरांव 70.40% व 66.6% अंक के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही.सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश कुमार शास्त्री ने कहा इस वर्ष विद्यालय में वाणिज्य के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इससे प्रेरणा लें और दूसरे विषय के छात्र छात्रा भी आगे बेहतर करने का प्रयास करें. परीक्षा में अंकों का एक अपना महत्व है. मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है. इसलिए छात्र-छात्राओं को कभी भी हताश निराश कभी नहीं होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है