11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशें को लेकर अभियान, विभिन्न होटलों में हुई छापामारी

अवैध नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम व रात्रि में थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों, ढाबा, किराना दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया.

कुड़ू. अवैध नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम व रात्रि में थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों, ढाबा, किराना दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान में पुलिस को कुछ विशेष सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन नशे के अवैध धंधे में लगे कारोबारियों में खलबली मची हुई है. कई लोग दुकान बंद कर फरार हो गये हैं. बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से थाना क्षेत्र में नशा को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को जहां पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के विशेष टीम ने छापामारी की थी, तो मंगलवार शाम से लेकर देर रात लगभग दस बजे तक थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में कुड़ू-रांची मुख्य पथ, कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ से लेकर शहरी क्षेत्र के कुछ स्थानों व पश्चिमी क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया गया इसमें किराना दुकान, होटल, ढाबा, पान की दुकानें व निजी मकान शामिल हैं. थाना क्षेत्र में नशें का अवैध धंधा नहीं चलने दिया जायेगा साथ ही नशा को लेकर पुलिस युवाओं को जागरूक करने का काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel