20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें युवा : डीडीसी

पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें युवा : डीडीसी

सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत अंतर्गत हेसवे ग्राम स्थित मध्य विद्यालय के खेल प्रांगण में नव युवक संघ हेसवे द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्व. कुणाल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल खेल का शुभारंभ लोहरदगा के उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप देव शेखावत ने किया. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु सिंह, निशांत सिंह और मिथुन तमेड़ा भी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर ध्यान देना चाहिए. हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलना चाहिए, जिससे सफलता निश्चित रूप से मिले. खेल आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष रामजीत यादव ने बताया कि यह टूर्नामेंट पिछले दस वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है. फाइनल मैच ब्लैक डायमंड तिगरा और रैंबो क्लब कुंदगड़ी के बीच खेला गया, जिसमें तिगरा की टीम पेनाल्टी शूट आउट में 4-1 गोल से विजेता बनी. विजेता, उपविजेता और तीसरे व चौथे स्थान प्राप्त टीमों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने नकद राशि और पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ मिस्त्री, सचिव जोयेस कुजूर, एस सुजुद्दीन रजा, तिवारी उरांव, अर्जुन मिस्त्री, रूपेश यादव, राजेश मुंडा सहित ग्रामीण महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित थे, जिन्होंने खेल को उत्साहपूर्वक देखा और सराहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel