भंडरा़ भंडरा में खाद एवं बीज की दुकानों की जांच बीडीओ प्रतिमा कुमारी और सीओ दुर्गा कुमार ने किया. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि किसानों के द्वारा शिकायत मिली थी कि खाद-बीज की बिक्री ऊंची कीमत पर की जा रही है़ किसानों ने इसकी शिकायत पदाधिकारी से की थी. अनियमितता करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. इसी के मद्देनजर भंडरा में खाद-बीज की दुकानों की जांच की गयी. सभी दुकानदारों से खाद एवं बीज की खुदरा बिक्री के दर की मांग की गयी. परंतु खाद बीज की दुकानदारों के द्वारा निर्धारित दर नहीं बतायी गयी. दुकानदारों ने बताया कि अभी तक कृषि विभाग के द्वारा खाद एवं बीज के निर्धारित दर की सूची दुकानदारों को नहीं दी गयी है. इस संबंध में सीओ दुर्गा कुमार ने बताया कि भंडरा के खाद बीज दुकानों की जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट अधिकारियों को दी जायेगी. कैरो के जामुनटोली में पेयजल समस्या गहरायी
कैरो़ कैरो प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव जामुनटोली गांव में पेयजल समस्या गहरा गयी है. यहां लगभग 300 की जनसंख्या है. यहां पानी के लिए महज तीन हैंडपंप है. जिसमें दो हैंडपंप से काफी कम मात्रा में पानी निकलता है. वहीं सोलर संचालित यूनिट का सोलर सहित कई समान बर्बाद हो गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गांव में जलमीनार का निर्माण कराया गया था, लेकिन घटिया काम होने के कारण जलमीनार खराब है. जिसका खामियाजा जामुनटोली गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

