18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतिक्ष डिजिटल प्वाइंट शुरू, ऑनलाइन कार्यों में होगी सुविधा

पाखर पंचायत के तिसिया बाजार टांड़ में रविवार को आतिक्ष डिजिटल प्वाइंट सीएससी सेंटर का उदघाटन किया गया.

किस्को. पाखर पंचायत के तिसिया बाजार टांड़ में रविवार को आतिक्ष डिजिटल प्वाइंट सीएससी सेंटर का उदघाटन किया गया. इस केंद्र के शुरू होने से अब ग्रामीणों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ अपने ही पंचायत में मिल सकेगा. समारोह में पाखर पंचायत की मुखिया फुलमनी देवी, उपमुखिया रामजीत लोहरा, जनसेवक गोविंद प्रसाद, समाजसेवी रंथू उरांव, राजू गुप्ता, राजेंद्र यादव, अवधेश कुमार शर्मा, उदय राय, आनंद बैठा सहित कई गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि लंबे समय से पंचायत में ऑनलाइन कार्यों के लिए लोगों को शहर का रुख करना पड़ता था. अब आतिक्ष डिजिटल प्वाइंट के माध्यम से यह सारी सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी. केंद्र में बिल भुगतान, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज़ प्रिंटिंग, फोटो कॉपी, रिचार्ज समेत अन्य डिजिटल सेवा उपलब्ध होगी. केंद्र के संचालक ने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण जनता को तकनीकी सुविधाओं से जोड़ना है, ताकि छोटे-छोटे कार्यों के लिए शहर न जाना पड़े. ..शिशु ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना किस्को. शिशु ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया चंद्र किशोर भगत ने ध्वजारोहण किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया. उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य संवारने के लिए काम करने को प्रेरित किया. इस दौरान कार्यक्रम हुए. इसे सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक सतीश मिश्रा, शिक्षक बंदना मिश्रा,निशा मिश्रा,अनमोल, ब्रजकिशोर,हेमंत ,विशेश्वर, अनूपा,आशीष रोजन्ना,गुलसाहिबा ,प्रतिमा अगस्ति अभिभावक एवम अतिथिगण बलराम ओझा ,जय किशोर सिंह, इब्राहिम अंसारी, विष्णु सिंह, सादाब ,मौजा उरांव,रोकैया खातून,रेखा देवी, सुंदरमनी देवी , उषा देवी, काविती उरांव तेतरी उराव इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel